logo

अलवर का मीणा हाईकोर्ट मीन भगवान मन्दिर दुब्बी भजेढा पर दो दिवसीय मेले की तैयारियों पर चर्चा

अलवर का मीना हाईकोर्ट मीन भगवान मन्दिर दुब्बी भजेढा में दो दिवसीय मेले की तैयारियों पर की चर्चा
अलवर -राजगढ उपखंड क्षेत्र के ग्राम दुब्बी भजेडा के मीन भगवान मन्दिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष होने वाले मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को बैठक हुई, मन्दिर मेला कमेटी मीन भगवान आदिवासी जनसेवा संस्थान के अध्यक्ष रामकृपाल मीना ने बताया कि 15व 16जून को लेकर दुब्बी भजेडा में मीन भगवान के मेले की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया, मेले में झांकी, विश्व प्रसिद्ध जादुगर शिव कुमार मीना का जादू एवं पद पार्टियों के द्वारा धार्मिक व पौराणिक कथाएं सुनाई जाएगी,इस अवसर पर ढिगावडा सरपंच कमलेश कुमार मीना, फिरोजपुर सरपंच रामकिशन मीना, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे
अलवर जिले का मीना समाज खाप पंचायत के फरमान मीणा समाज अलवर हमेशा पालन करता आया हुआ है पिछले तीन दशकों से अलवर मीणा समाज की बैठक हर गांव गांव में आयोजित हुई समाज में जागरूकता पैदा की समाज में व्याप्त बुराईयों पर रोक लगाई नुक्ता में टीका पर पैसे देने पर रोक, शादी विवाह में बैंड बाजा घोड़ी बन्द, नुक्ता बन्द, तीसरे पर जीमणा व कपड़े लेन-देन पर रोक,बाल विवाह पर प्रतिबंध, शिक्षा पर जोर, ऐसे सैंकड़ों कार्य समाज हित को ध्यान में रखते हुए फैसले लिए और समाज ने स्वीकार भी किए,मीन भगवान मन्दिर कमेटी के फरमान समाज हित में समर्पित होते हैं हमेशा समाज के लिए ही कमेटी के अध्यक्ष सहित सैकड़ों लोग आदिवासी समाज के उत्थान विकास कार्यों समाज को समय-समय पर जागरूक करते रहते हैं ERCP योजना के लिए मीन भगवान आदिवासी जनसेवा संस्थान के अध्यक्ष रामकृपाल मीना जी व इनकी टीम के साथियों ने जिले के छूटे बांधों को डीपीआर में जुड़वाने के लिए सैकड़ों बार ज्ञापन सौंपा गया मुख्यमंत्री व मन्त्रीयो के नाम, अलवर जिले का मीणा हाईकोर्ट कहें जाने वाले मीन भगवान मन्दिर दुब्बी भजेढा एक गैर-राजनीतिक स्थल है यहां पर किसी पार्टी का गुणगान नहीं होता ना ही किसी व्यक्ति विशेष की रोप व धौंस चलती यहां जो भी निर्णय लिया जाता है वो समाज की कमेटी का निर्णय होता है

12
1224 views